How to Make Final Lesson Plan | B. ed | D El Ed

How to Make Final Lesson Plan for B. Ed, D El Ed, Bstc, Btc

अच्छी अंतिम पाठ योजना (फाइनल लेसन प्लान) कैसे बनाए

How to Make Final Lesson Plan


दोस्तो जब हम B. Ed, D El Ed (Bstc/Btc), या फिर अध्यापक बनने के लिए ऐसा कोई भी कोर्स करते हैं तो हमें सत्र के अंत में एक फाइनल लेसन प्लान देना होता है जो कि बाहर से आए परीक्षक लेते हैं, यह Final Lesson Plan परीक्षा से पहले या फिर परीक्षा के बाद भी हो सकता है, इसकी सूचना आपको आपके संस्थान द्वारा पहले दे दी जाएगी ।


What is Final Lesson Plan अंतिम पाठ योजना क्या होती हैं?

अंतिम पाठ योजना (Final Lesson Plan) B. Ed/D El Ed की परीक्षा प्रक्रिया का ही एक भाग है, जिसमें आपके पढ़ाने के कौशल को देखा जाता हैं एवं उसी कौशल के आधार पर आपको नंबर दिए जाते है ।
अंतिम पाठ योजना में आपको परीक्षक के सामने कोई सा भी एक टॉपिक बच्चो को पढ़ाना होता है, और परीक्षक आपकी गतिविधियों को देखता रहता है। 
इसमें टॉपिक आप अपनी मनपसंद का चुन सकते हैं। वहीं टॉपिक आपको आपके संस्थान द्वारा दी गई एक डायरी में भी बनाना होता है, जो कि Final Lesson Plan के समय परीक्षक द्वारा जांची जाती हैं । तथा साथ ही आपको टॉपिक से सम्बन्धित कुछ मॉडल चार्ट बनाने होते हैं जिस से शिक्षण को रुचिकर बनाया जा सके ।  साथ ही ध्यान रहे कि आपको शिक्षण सहायक सामग्री भी साथ ले जानी होती हैं ।

अंतिम पाठ योजना (Final Lesson Plan) के समय क्या करें


• अंतिम पाठ योजना बनाते समय ध्यान रखें कि आप कोई ऐसा टॉपिक चुने जो कि आपको अच्छे से आता हो और आप उस से जुड़े मॉडल चार्ट बना सकते हो।

• आपको सलाह दी जाती हैं कि आप अंतिम पाठ योजना के लिए दो टॉपिक चुने क्योंकि अगर परीक्षक एक पाठ योजना में कुछ कमी निकाल दे या फिर ज्यादातर ने भी वहीं टॉपिक चुना हो तो आपके पास दूसरा टॉपिक तैयार रहे।

• मॉडल चार्ट टॉपिक से सम्बन्धित ही होने चाहिए

• यह सब आपको समय से पहले ही तैयार कर लेने चाहिए ताकि अंतिम समय पर परेशानी नहीं हो।

• समय से पहले निश्चित स्थान पर पहुंच जाए।

• आपको संस्थान द्वारा बताई गई वेशभूषा में ही जाना होगा । ध्यान रहे कि वेशभूषा साफ सुथरी होनी चाहिए।

• अंतिम पाठ योजना से सम्बन्धित सभी चीजे साथ ले जाना ना भूले जैसे कि:- अंतिम पाठ योजना डायरी, मॉडल चार्ट, शिक्षण सहायक सामग्री, पेन आदि।

• कक्षा में प्रवेश करते ही आप सबसे पहले श्यामपट्ट(Blackboard) की पूर्ति करे जैसे कि:- विद्यालय का नाम, दिनांक, कक्षा, कालांश, विषय और समय सीमा आदि। ध्यान रहे कि अभी आपको प्रकरण नहीं लिखना है।

• अब श्यामपट्ट की पूर्ति के बाद पूर्वज्ञान से सम्बन्धित कुछ प्रश्न करे और उसके बाद प्रकरण को श्यामपट्ट पर लिखे।

• शिक्षण बिंदुओं को श्यामपट पर क्रम से लिखे तथा उनका क्रम से वर्णन करे।

• शिक्षण के दौरान मॉडल चार्ट का उपयोग करे जिस से छात्र आसानी से समझ सके।

• शिक्षण कार्य समाप्त होने के बाद श्यामपट्ट को अच्छी तरह से साफ करें।

"यह भी पढ़े:- What is teaching learning material (शिक्षण सहायक सामग्री क्या है)

अंतिम पाठ योजना (Final Lesson Plan) के समय क्या न करें

• सेंटर पर लेट ना पहुंचे, लेट पहुंचने से आपको रिलैक्स होने का समय नहीं मिल पाएगा ऐसे में आपका लेसन प्लान बिगड़ भी सकता है।

• आपको बार बार श्यामपट्ट का प्रयोग नहीं करना है, केवल आवश्यक हो तभी प्रयोग करें।

• श्यामपट्ट को धीरे धीरे साफ करें ताकि उसके धूल के कण आप पर ना आए।

• इधर उधर ना देखे आप केवल अपने पढ़ाने पर देवे।

• आपको घबराना नहीं चाहिए और ज्यादा सोचे ना ।

• शिक्षण के बिंदुओं के क्रम को बदले ना ।

• डायरी में ऐसे रंगो का प्रयोग ना करे, जो आसानी नहीं देखे जा सकते हो ।

• मॉडल चार्ट में चित्र या अक्षरों को छोटा ना बनाए।

• शिक्षण सहायक सामग्री का अनावश्यक रूप से प्रयोग ना करें।

अगर अब भी आपके मन में अंतिम पाठ योजना (Final Lesson Plan) से सम्बन्धित कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है

यदि किसी Lesson Plan Format में आपको कोई "समस्या" है या फिर इस ब्लॉग को और भी बेहतर बनाने के लिए आपके पास कोई "सुझाव" हैै तो आप आपका "अमूल्य सुझाव" नीचे "Comment" में लिख सकते है, या फिर हमें Mail कर सकते है👉 "help@lessonplanformat.in"
और अगर आपको यह Lesson Plan अच्छा लगा है तो हमारे प्रयास को अपने दोस्तो के साथ भी "शेयर"  जरूर करें |

Bcoz Sharing is Caring🤗
"Thanks" 😊

Tag:- how to make final lesson plan, make b. ed final lesson plan, bstc final lesson plan tips in hindi,