What is teaching learning material

What is teaching learning material?? (शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री क्या है?)

What is teaching learning material

दोस्तो अगर आप B. Ed/D. El. Ed. कर रहे हैं या फिर करने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए जानना जरूरी हो जाता है कि Teaching Learning Material यानी की शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री क्या है? और आप इसका कैसे उपयोग करके शिक्षण प्रक्रिया को और भी बेहतर और दिलचस्प बना सकते हैं?

तो आइए जानते है कि What is teaching learning material अर्थात् शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री क्या है??


What is teaching learning material?

दोस्तो अगर सामान्य भाषा में बात करे तो शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री (Teaching Learning Material) वहीं होती है जो शिक्षण के दौरान, शिक्षण को बेहतर बनाने के लिए उपयोग की जाती है, जैसे:- श्यामपट्ट(Black board), संकेतक(Pointer), मानचित्र(Map), फोटो, आदि।


परिभाषाएं:-

डेंड के अनुसार:- सहायक सामग्री वह सामग्री है जो कक्षा में या अन्य शिक्षण परिस्थितियों में लिखित या बोली गई पाठ्यसामग्री को समझने में सहायता प्रदान करती है।


कार्टर के अनुसार:- कोई भी ऐसी सामग्री जिसके माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया को उद्दीप्त किया जा सके, अथवा श्रवणेन्द्रिय संवेदनाओं के द्वारा आगे बढ़ाया जा सके वह सहायक सामग्री कहलाती है।


उपरोक्त परिभाषाओं के आधार पर भी हम कह सकते हैं कि शिक्षण अधिगम को रुचिकर, प्रभावी एवं पाठ को सरलता से समझाने के लिए जिन सामग्रियों का उपयोग किया जाता हैं, उन्हें ही शिक्षण अधिगम/सहायक सामग्री कहा जाता हैं।


शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री के प्रकार(Types of teaching learning material):-

शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री तीन प्रकार की होती है-

1. दृश्य सामग्री:- इस प्रकार की सामग्री में केवल आखों का उपयोग किया जाता हैं, जैसे:- श्यामपट्ट, मानचित्र, फोटो, मॉडल, चार्ट आदि।


2. श्रव्य सामग्री:- इस प्रकार की सामग्री में केवल कानों का उपयोग किया जाता हैं, जैसे:- ऑडियो, रेडियो, टेलीफोन आदि।


3. दृश्य-श्रव्य सामग्री:- इस प्रकार की सामग्री में दोनों ही इन्द्रियों आंखो व कानों का उपयोग किया जाता हैं, जैसे:- फिल्म, टी. वी., वीडियो, आदि।


शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री के उद्देश्य:-

• पाठ को रुचिकर एवं प्रभावी बनाना।

• छात्रों को क्रियाशील बनाना।

• जटिल पाठ को सरल बनाना।

• छात्रों का ध्यान केंद्रित करना।

• छात्रों को उनकी योग्यतानुसार शिक्षा प्रदान करना।

• सीखने की गति में सुधार करना आदि।


शिक्षण अधिगम सहायक सामग्रियां(Teaching Learning Material List):-

• चित्र/पोस्टर(Poster)

• प्रतिरूप(Model)

• श्यामपट्ट(Black Board)

• वास्तविक वस्तुएं

• मानचित्र

• संदर्भ पुस्तकें

• संग्रहालय

• भ्रमण एवं यात्राएं

• ग्रामोफोन

• रेडियो

• लिंगवाफोन

• टेलीफोन

• टेलीविजन

• वीडियो

• फिल्म

• प्रदर्शन

• ड्रामा

• इंटरनेट

• कंप्यूटर आदि।


Tag:- what is teaching learning material, types of teaching learning material, teaching learning material list, teaching learning material for primary classes, teaching learning material in hindi,