D. El. Ed. Online Exam Form Instructions 2019

D. El. Ed. Online Exam Form instructions 2019(D. El. Ed. 2019 ऑनलाइन परीक्षा आवेदन हेतु सामान्य दिशा निर्देश)

d-el-ed-online-exam-form-instruction


D. El. Ed. कर रहे छात्रों को बता दे कि D. El. Ed. Exam Form 2019 (परीक्षा आवेदन) Online भरना शुरू हो गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि (Last date) 30 अप्रैल 2019 है । सभी छात्र अपने संस्थान में अपनी ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर, तथा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराकर, पंजीयक शिक्षा विभाग राजस्थान, बीकानेर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Student Log in पर क्लिक करके अपना परीक्षा आवेदन करने के बाद उसकी प्रिंट निकालकर एक हार्डकॉपी अपने संस्थान में जमा करवाएं।

परीक्षार्थी ध्यान दे कि इस बार ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा नहीं है, केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगा ।


ऑनलाइन आवेदन करने हेतु जरूरी दस्तावेज(D. El. Ed. 2019 Online Exam Form):-


प्रथम वर्ष (नियमित)

(केवल उनके लिए जो पहली बार D. El. Ed. प्रथम वर्ष की परीक्षा देंगे)

• 10th एवं 12th की अंकतालिका

• Allotment Letter

• एक फोटो

• नमूना हस्ताक्षर

• जाति प्रमाण पत्र

• आय प्रमाण पत्र

• आधार कार्ड


प्रथम वर्ष (पूर्ववर्ती)

(केवल उनके लिए जो किसी कारणवश D. El. Ed. प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं दे पाए थे या फिर फैल हो गए थे)

• 10th एवं 12th की अंकतालिका

• Allotment Letter

• एक फोटो

• नमूना हस्ताक्षर

• जाति प्रमाण पत्र

• आय प्रमाण पत्र

• आधार कार्ड

• प्रथम वर्ष की अनुत्तीर्ण अंकतालिका

• प्रथम वर्ष में अनुपस्थित रहने पर अनुपस्थिति का कारण


द्वितीय वर्ष (नियमित)

(केवल उनके लिए जो पहली बार D. El. Ed. द्वितीय वर्ष की परीक्षा देंगे)

• 10th एवं 12th की अंकतालिका

• Allotment Letter

• एक फोटो

• नमूना हस्ताक्षर

• जाति प्रमाण पत्र

• आय प्रमाण पत्र

• आधार कार्ड

• प्रथम वर्ष की अंकतालिका(उत्तीर्ण/प्रोन्नत)



द्वितीय वर्ष (पूर्ववर्ती)

(केवल उनके लिए जो किसी कारणवश D. El. Ed. द्वितीय वर्ष की परीक्षा नहीं दे पाए थे या फिर फैल हो गए थे)

• 10th एवं 12th की अंकतालिका

• Allotment Letter

• एक फोटो

• नमूना हस्ताक्षर

• जाति प्रमाण पत्र

• आय प्रमाण पत्र

• आधार कार्ड

• प्रथम वर्ष की उत्तीर्ण अंकतालिका

• द्वितीय वर्ष में अनुपस्थित रहने पर अनुपस्थिति का कारण

• द्वितीय वर्ष की अनुत्तीर्ण अंकतालिका


द्वितीय वर्ष पूरक/प्रोन्नत (द्वितीय अवसर)

(केवल उनके लिए जिन्हें द्वितीय वर्ष में दूसरा अवसर प्रदान किया गया था, फिर भी किसी कारणवश D. El. Ed. द्वितीय वर्ष की परीक्षा नहीं दे पाए थे या फिर फैल हो गए थे)

• प्रथम वर्ष की उत्तीर्ण अंकतालिका

• द्वितीय वर्ष की अंकतालिका

• प्रथम अवसर की अंकतालिका(पूरक/प्रोन्नत)


आपको बता दे कि प्रवेश की दिनांक से तीन वर्ष के भीतर(सामान्य 2 वर्ष + 1 वर्ष अतिरिक्त) ही आपको D. El. Ed. परीक्षा पास करनी पड़ती हैं। इसके बाद आपको कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाता हैं।


परीक्षा शुल्क:-

• प्रथम वर्ष नियमित परीक्षार्थी शुल्क:- 270 रु./-

• प्रथम वर्ष पूर्ववर्ती परीक्षार्थी शुल्क:- 270 रु./-

• द्वितीय वर्ष नियमित परीक्षार्थी शुल्क:- 270 रु./-

• द्वितीय वर्ष पूर्ववर्ती परीक्षार्थी शुल्क:- 270 रु./-


अगर कोई परीक्षार्थी प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की दोनों परीक्षाओ के लिए आवेदन करता है तो ऐसे में उसे 540 रू. शुल्क अदा करना पड़ेगा।


परीक्षा शुल्क संस्थान द्वारा ऑनलाइन जमा किया जाएगा उसके पश्चात परीक्षार्थी को संस्थान द्वारा रसीद दी जाएगी, जिसकी प्रविष्टि परीक्षार्थी को आवेदन पत्र में करनी होगी।

Tag:- D. El. Ed. Online Exam Form Instructions 2019, D. El. Ed. 2019 Online Exam Form, D. El. Ed. Exam Form 2019