Rajasthan PTET 2021 Application Form, Eligibility, Exam Date

Rajasthan PTET 2021 Application Form, Eligibility, Exam Date, Syllabus, Admit Card


12 वीं पास या स्नातक पास विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म हो चुका हैं, पीटीईटी 2021 के आवेदन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

आपको बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी PTET 2021 का आयोजन राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा किया जा रहा है।

पीटीईटी 2021 के संबंध में दिनांक 27/01/2021 को अधिसूचना क्रमांक 01/2021 जारी कर राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा जानकारी दी गई ।


"क्या है Rajasthan PTET 2021?"

राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट को Rajasthan PTET के रूप में जाना जाता है। इस बार Rajasthan PTET Exam 2021 सरकारी डूंगर कॉलेज द्वारा आयोजित किया जाएगा। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा हर साल B.Ed और BA/B.Sc-B.Ed पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।


"Rajasthan PTET 2021 Important Dates"

(For B.ed., B.A./B.Sc.-B.ed.)

Online Application Form Start From:-

03 February 2021

Last Date (Challan & Application):-

10 March 2021

Exam Date:- 16 May 2021


"Rajasthan PTET 2021 Eligibility"

For B.ed. Applicants:-

Graduation With Minimum 50% Marks

For B.A./B.Sc.-B.ed. Applicants:-

12th/Intermediate With Minimum 50% Marks


Note:- "PTET 2021 के लिए Gen. व EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों के न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है, वहीं आरक्षित वर्ग को 5% की छूट के साथ न्यूनतम 45% अंक होना अनिवार्य है।(केवल राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए)"


"How to Apply PTET 2021 Application Form?"

आवेदक को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा, ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन के दौरान सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक एवं सही भरे।

आवेदन में मोबाइल नंबर ध्यानपूर्वक भरे, क्योंकि उसी के माध्यम से आपको सारी जानकारियां दी जायेंगी।

अन्तिम रूप से आवेदन करने के बाद उसकी प्रिंट निकाल कर अपने पास संभाल कर रखें।


"PTET 2021 Application Fee"

आवेदन का शुल्क 500 ₹ रखा गया है।

1. आवेदन शुल्क इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी किया जा सकता है।

2. आप ई मित्र के माध्यम से भी आवेदन शुल्क जमा करा सकते हैं।


Note:- "आवेदन शुल्क जमा करने के बाद चालान नंबर जरूर नोट करें, और साथ ही आवेदन शुल्क की एक प्रति अपने पास रखें।"


"Rajasthan PTET 2021 Exam Pattern"

1. बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

2. प्रश्नों की संख्या 200 होगी।

3. प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा।

4. प्रश्न पत्र का कुल अंक भार 600 होगा।

5. प्रश्न पत्र की अवधि 3 घंटे होगी।

6. प्रश्न पत्र 4 भागों में बटा होगा।

7. प्रत्येक भाग से 50 प्रश्न होंगे।


प्रश्न पत्र के 4 भाग निम्न हैं-

1. Mental Ability

2. Teaching Attitude and Aptitude Test

3. General Awareness

4. Language Proficiency (English or Hindi)


"Rajasthan PTET 2021 Admit Card"

पीटीईटी 2021 की परीक्षा के लिए Admit Card परीक्षा से 7 दिन पहले जारी किए जायेंगे।

सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ अपना मूल पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा।


Important Details for PTET 2021

 Official website:-

 1. www.ptetraj2021.com

 2. www.ptetraj2021.org

E-mail:-

gpsptet2021@gmail.com

Phone no.:-

0151-2528034

0151-2528035


Rajasthan PTET 2021 Notification

Rajasthan PTET 2021 Application Form, Eligibility, Exam Date