M P D El Ed Counseling Application Form 2019
MP D El Ed 2019 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है कि 17 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो की 30 जून तक चलेगी । आप को बता दे कि MP D El Ed 2019 की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी । डी एल एड करने वाले छात्रों को प्राथमिक विद्यालयों के बच्चो को पढ़ाने का अवसर मिलता है । D El Ed करके आप प्राइमरी स्कूल के अध्यापक बन सकते हैं। आगे हम MP D El Ed 2019 की आवेदन प्रक्रिया (Application Form Process), योग्यता, जरूरी दस्तावेज (Documents), और काउंसलिंग(MP D El Ed Counseling 2019) के बारे में बात करेंगे।
MP D El Ed 2019 Application Form
जो भी अभ्यर्थी MP D El Ed 2019 के लिए आवेदन करना चाहते है और प्राइमरी स्कूल के अध्यापक बनना चाहते है ऐसे में आप MP D El Ed 2019 के लिए 17 जून से 30 जून तक आवेदन कर सकते है। कुछ महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई है जिन्हें आप ध्यान रखें
M P D El Ed 2019 Important Date |
एमपी डी एल एड 2019 शैक्षिक योग्यताए(Education Qualifications)
आवेदक को आवेदन करने से पहले M P D El Ed 2019 के लिए निर्धारित सभी योग्यताएं पूरी कर लेनी चाहिए, क्योंकि अगर आप निर्धारित योग्यताओं को पूरा नहीं कर पाते हो तो आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा, जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।
Education and Other Qualifications
• आवेदक एमपी का मूल निवासी होना चाहिए ।
• आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंको से 12 वीं पास होना अनिवार्य है।
• एसटी / एससी और पीएच उम्मीदवारों को योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट दी गई है।
• आवेदक की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए, अधिकतम तय नहीं की गई है।
एमपी डी एल एड 2019 आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया
एमपी डी एल एड 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जून से शुरू हो चुकी है जो की 30 जून तक चलेगी । आवेदन करने के लिए आवेदक को MP D El Ed की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर नीचे दिए गए लिंक से भी ऑफिशयल वेबसाइट पर जा सकते है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वो अंतिम तिथि का इंतजार ना करते हुए समय से पहले ही आवेदन कर दे। आवेेदक को MP D El Ed 2019 का Application Form भरते समय सावधानी रखनी होगी ताकि आवेदन पत्र में कोई गलती ना हो, क्योंंकि अगर आवेदन पत्र में कुछ भी गलती होती है तो ऐसे में आपका आवेदन पत्र निरस्त किया जा सकता है । बता दें कि आवेदन शुल्क भरने के बाद ही उम्मीदवारों का आवेदन पत्र पूर्ण मना जायेगा। आप आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भी कर सकते है। आवेदन शुल्क भरने के बाद उम्मीदवार उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें। उम्मीदवारों काउंसलिंग के समय आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर जरूर जाए।
एमपी डी एल एड 2019 की चयन प्रक्रिया (MP D El Ed 2019 Selection Process)
आपको बता दे कि एमपी डी एल एड 2019 के लिए कोई परीक्षा नहीं ली जा रही है, आवेदक के 12 वीं के प्राप्तांको के आधार पर ही उसका चयन किया जाएगा । सभी आवेदकों की 12 वीं में प्राप्तांको की एक सूची बनाई जाएगी जो कि मेरिट लिस्ट होगी ।
Official Website:- MP D El Ed 2019
Online Registration form:- Click here
Rule Book for Govt. College:- Download
Rule Book for Private College:- Download
Tag:- MP D El Ed 2019, MP D El Ed 2019 Online Application Form, MP D El Ed 2019 Counseling, MP D El Ed 2019 Important Date, MP D El Ed 2019 Eligibility