Rajasthan Pre BSTC 2019 Important Points
अगर आप बीएसटीसी 2019 में Admission लेना चाहते है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है, इस आर्टिकल में आपको प्री बीएसटीसी 2019 से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में बताया गया है, जिनका आपको ध्यान होना जरूरी है । तो आइए जानते है बीएसटीसी की ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया से लेकर काउंसलिंग तक के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को ।
महत्वपूर्ण तिथियां:-
1. ऑनलाईन आवेदन की प्रारम्भ तिथि :- 18 मार्च 2019
2. परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि :- 08 अप्रैल 2019
3. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :- 10 अप्रैल 2019 को रात्रि 11:59 तक
4. प्रवेश परीक्षा तिथि :- 26 मई 2019 को दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक
शैक्षणिक योग्यता :-
बीएसटीसी 2019 में आवेदन करने के लिए आवेदन का 12 वी पास या फिर उसके समकक्ष होना जरूरी है ।
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के 12 वीं में कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य है, वहीं अन्य वर्गों के अभ्यर्थियों के 45% अंक होना अनिवार्य है ।
इस वर्ष 2019 की 12 वीं की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी भी बीएसटीसी 2019 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, परन्तु काउसलिंग के समय तक उनका परीक्षा परिणाम घोषित हो जाना चाहिए और सभी पात्रताओं को पूरा करना चाहिए ।
आयु:-
01 जुलाई 2019 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
विधवा, तलाकशुदा, परित्यकता महिलाओं एवं राजकीय शिक्षकों के लिए आयु सीमा का बंधन नहीं है ।
वहीं Sc, St, OBC, SBC, EBC एवं महिलाओं को राज्य सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी ।
आवेदन शुल्क :-
सामान्य/संस्कृत (दोनों में से कोई एक के लिए) :- 400/-
सामान्य एवं संस्कृत (दोनों के लिए) :- 450/-
प्रवेश पत्र :-
परीक्षा तिथि से 7 दिन पूर्व प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे जो कि आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे ।
प्रश्न पत्र प्रारूप :-
प्रश्न पत्र चार भागों में विभाजित होगा (अ, ब, स, एवं द) । भाग "द" में 3 खंड होंगे 1- अंग्रेजी, 2- संस्कृत, 3- हिंदी । जिसने संस्कृत पाठयक्रम चुना है उसे 2- संस्कृत हल करना होगा एवं जिसने सामान्य पाठयक्रम चुना है उसे 3- हिंदी हल करना होगा । और वे अभ्यर्थी जिन्होंने दोनों पाठयक्रमों को चुना है उसे 2- संस्कृत हल करना होगा । बाकी बचे सभी भाग (अ, ब, स, एवं द का 1- अंग्रेजी) सभी के लिए अनिवार्य है ।
कुल प्रश्न 200 होंगे और सभी प्रश्न बहु विकल्पी होंगे । प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा ।
इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है ।
पाठयक्रम :-
Rajasthan BSTC 2019 Syllabus |
कुछ महत्वपूर्ण बिंदु :-
- अभ्यर्थी अपने आवेदन की हार्डकॉपी को संभाल कर रखे ।
- अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र को भी संभाल कर रखे
- अभ्यर्थी अपने बीएसटीसी परीक्षा परिणाम की प्रति को भी संभाल कर रखे ।
- अभ्यर्थी अपने चालान कि प्रति को भी संभाल कर रखे ।
- आवेदक को सलाह दी जाती है कि अगर उसका बैंक में खाता नहीं तो खुलवा ले क्योंकि रीफंड फीस बैंक अकाउंट में ही भेजी जाती हैं।
- अगर आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र नहीं है तो उसे भी बनवा कर रख ले।
- आवेदक को सलाह है कि वह सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स की कम से कम 5-5 फोटो प्रति करवाकर रख ले ताकि काउंसलिंग के समय आपको किसी समस्या का सामना न करना पड़े ।
काउंसिलिंग के लिए कुछ जरूरी प्रारूप :-
Tag:- bstc 2019, bstc 2019 online form, bstc last Date, bstc 2019 exam date, bstc 2019 eligibility, bstc 2019 exam fees, bstc 2019 admit card, question paper format, bstc 2019 syllabus, important points