Rajasthan BSTC 2019 Online Form

Rajasthan BSTC 2019 Online Application Form


Rajasthan BSTC 2019 Online Application Form


जो उम्मीदवार Rajasthan BSTC 2019 के लिए आवेदन करना चाहते है, उनके लिए एक खुशखबरी है की वो मार्च 2019 से अप्रैल 2019 तक आवेदन कर सकते है। यह आवेदन Elementary Education की वेबसाइट पर ऑनलाइन ही होंगे। आप इस आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। अबकी बार अनुमान लगाया जा रहा है की 10 से 15 लाख के बीच छात्र बीएसटीसी(BSTC) 2019 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीदवारों का इंतजार अब ख़त्म गया है क्योंकि 14 मार्च से बीएसटीसी ऑनलाइन प्रक्रिया शरू होने वाली है। हम आपको आवेदन पत्र की चयन प्रक्रिया से लेकर उसके परिणाम तक की  पूरी जानकारी देंगे। आप हमारे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से भी बीएसटीसी का पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न देख सकते है।


BSTC 2019 की महत्वपूर्ण दिनांक:-


1. Start Date :- 14 March 2019

2. Last Date of fee :- 08 April 2019

3. Last Date of online form :- 10 April 2019

4. Date of Exam :- 26 May 2019 2:00 PM to 5:00 PM

BSTC 2019 के लिए योग्यता:-


BSTC 2019 का Online Application Form भरने के लिए सामान्य उम्मीदवार के 12 वीं में कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य है वहीं आरक्षित वर्ग के लिए 5% की छूट दी गई है अत: आरक्षित वर्ग के लिए 12 वीं में 45% अंक होना अनिवार्य है ।

जो छात्र इसी वर्ष 2019 में 12 वीं की परीक्षा दे रहे हैं वे भी BSTC 2019 के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

आवेदक की आयु 1 जुलाई 2019 के अनुसार 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए | आरक्षित वर्ग को आयु में छूट दी गई है ।


BSTC 2019 के लिए आवेदन शुल्क :-


सामान्य/संस्कृत (किसी एक पेपर के लिए) :- 400 रू

सामान्य और संस्कृत (दोनों पेपर के लिए) :- 450 रू

आवेदन शुल्क में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी गई है ।

BSTC 2019 के महत्वपूर्ण बिंदु: –

1.) परीक्षा श्रेणी: – सर्टिफिकेट कोर्स

2.) प्रवेश परीक्षा का स्तर: – राज्य स्तर

3.) परीक्षा मोड: – ऑफ़लाइन

4.) परीक्षा की अवधि: – 3 घंटे

5.) कुल परीक्षा मार्क्स : – 600 अंक

6.) परीक्षा नकारात्मक मार्किंग: नहीं

7.) फॉर्म आवेदन मोड: – ऑनलाइन

BSTC 2019 चयन प्रक्रिया: –

Rajasthan Pre BSTC एग्जाम देने के बाद मेरिट लिस्ट के द्वारा आपको कॉलेज आवंटित की जाएगी ।


BSTC 2019 ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स: –

1.) ईमेल आईडी और व्यक्तिगत मोबाइल नंबर

2.) जन्म प्रमाण पत्र (10 वीं कक्षा मार्क शीट)

3.) 12th मार्कशीट

4.) पहचान पत्र या पता प्रमाण (आधार कार्ड / वोट आईडी आदि)

5.) पासवर्ड आकार की फोटोग्राफ, हस्ताक्षर

6.) जाति प्रमाणपत्र


Rajasthan Pre BSTC 2019 Online Application Form Official Site Link :- Click here

बीएसटीसी का आवेदन कैसे करें:-


1.) सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे।

2.) एप्लीकेशन अप्लाई फॉर्म लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। एक फॉर्म रजिस्ट्रेशन का और दूसरा लॉगइन का

3.) फॉर्म भरने के लिए फोटो की साइज50 KB एवं हस्ताक्षर की साइज 50 KB होनी चाहिए

4.) फोरम सावधानीपूर्वक सबमिट करें कथा फॉर्म कंप्लीट होने के बाद इसका प्रिंट आउट अपने पास रखें।


Tag:- BSTC 2019 Online Application Form, Rajasthan BSTC 2019, BSTC Online Application Form 2019, BSTC 2019 Online Form, Rajasthan BSTC 2019, BSTC Application Form 2019,