Rajasthan pre BSTC/D.el.ed 2019

Rajasthan Pre BSTC/Deled 2019

Rajasthan Pre BSTC 2019



जो उम्मीदवार राजस्थान प्री बी एस टी सी/डी एल एड के लिए आवेदन करना चाहते है, उनके लिए एक खुशखबरी है की वो मार्च से अप्रैल 2019 के बीच में आवेदन कर सकते है। यह आवेदन ऑनलाइन ही होंगे। आप जल्द ही बीएसटीसी की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर पाएंगे, और साथ ही साथ lessonplanformat पर भी जल्द ही लिंक दे दिया जायेगा। उम्मीदवार यहां से भी आवेदन कर सकते है अबकी बार अनुमान लगाया जा रहा है की 12 से 15 लाख के बीच छात्र बीएसटीसी 2019 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीदवारों का जल्दी ही इंतजार ख़त्म होने वाला है क्योंकि मार्च से बीएसटीसी ऑनलाइन प्रक्रिया शरू होने वाली है। हम आपको आवेदन पत्र की चयन प्रक्रिया से लेकर उसके परिणाम तक की  पूरी जानकारी देंगे। आप हमारे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से भी बीएसटीसी का पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न देख सकते है।


राजस्थान प्री बीएसटीसी 2019 (Rajasthan  BSTC 2019)

राजस्तान बीएसटीसी में इस साल आवेदन अधिक मात्रा में आने का अनुमान है। बीएसटीसी के महत्पूर्ण तिथियों का ध्यान रखना भी जरुरी है हमारे द्वारा दी गई तालिका के अनुसार उम्मीदवार अच्छी तरह समझ सकता है।
आयोजनतिथियां
आवेदन पत्र शुरू होने तारीखफरवरी 2019
आवेदन पत्र की अंतिम तारीखमार्च  2019
आवेदन पत्र  फीस की अंतिम तारीखमार्च 2019
प्रवेश पत्र की तारीखअप्रैल 2019
परीक्षा की तारीखमई 2019

राजस्थान प्री बीएसटीसी 2019 (BSTC) पात्रता मापदंड

  • उम्मीदवार 28 वर्ष तक का होना चाहिए। उससे अधिक नहीं होना चाहिए।
  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक और साथ ही साथ राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार भारत सरकार से  मान्यता प्राप्त 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना आवश्यक है।
  • एससी/एसटी उम्मीदवारों के आवेदन के लिए 45 प्रतिशत अंको के साथ पास होना आवश्यक है।
  • उम्र में छूट सिर्फ विधवा और तलाकशुदा लोगों के लिए उपलब्ध है।
  • अंतिम वर्ष के छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • काउंसिलिंग के समय उम्मीदवार को 12वीं की मार्कशीट जमा करनी पड़ेगी।

राजस्थान प्री बीएसटीसी 2019 आवेदन पत्र

आप राजस्थान बीएसटीसी आधिकारिक साइट पर जाकर फ़रवरी से आवेदन ऑनलाइन कर सकते है।आपको बता दें की आवेदन पत्र खाली ऑनलाइन ही भरे जा सकतेसहै। ऑफलाइन कोई सुविधा नहीं है। आप हमारी साइट पर दिए गए लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकते है।उम्मीदवार आवेदन करते समय अपना नाम ,अपने पिता का नाम ,माता का नाम और अपनी जन्मतिथि ध्यान से भरे।
आवेदन फीस
  • सामान्य वर्ग और बीएसटीसी संस्कृत के छात्र के लिए :- 400 रुपय।
  • अगर छात्र दोनों परीक्षा की फीस भरना चाहता है तो लगभग :- 450 आप पास लगेंगे।

बीएसटीसी 2019 परीक्षा पैटर्न / अंकन योजना

बीएसटीसी परीक्षा में 200 बहुविकल्पी प्रश्न आएंगे और  प्रत्येक प्रश्न के 3 अंक होंगे । तो बस सही उत्तरों की संख्या गिनें और इसे तीन से गुणा करें। परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
विषयप्रश्नों की संख्याअंक
मानसिक क्षमता50150
राजस्थान की सामान्य जानकारी50150
शिक्षण योग्यता50150
अंग्रेज़ी
हिंदी
या
संस्कृत
20
30
या
30
60
90
या
90

राजस्थान बीएसटीसी 2019 प्रवेश पत्र

राजस्थान बीएसटीसी आवेदन करने के बाद प्रवेश पत्र अप्रैल तक मिल जायेंगे। उम्मीदवार राजस्थान की बीएसटीसी की आधिकारिक साइट पर जाकर आप अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। आपको बता दे की उम्मीदवार हमारी साइट पर दिए गए नीचे लिंक पर भी क्लिक करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकता है।

Tag: Rajasthan Pre BSTC Deled 2019, bstc 2019 form, bstc online form, pre bstc 2019, bstc application form, pre bstc syllabus, bstc online 2019, राजस्थान प्री बी एस टी सी 2019,